एक हिंदी गज़ल


क्या तेरा क्या मेरा पगले
चार दिनों का फेरा पगले

छोरी-छोरा छुट जाएंगे
उठ जाएगा डेरा पगले

पत्थर का दिल क्यों रखता है
तन माटी का ढेरा पगले

बिन दीपक ना मिट पाएगा
अंधियारे का घेरा पगले

सूरज सा चमका है जग में
जिसने तन मन पेरा पगले

मूरख क्यों करता गुरुआई
एक गुरु सब चेरा पगले



40 thoughts on “एक हिंदी गज़ल

  1. "क्या तेरा क्या मेरा पगलेचार दिनों का फेरा पगले"kash ise hum jeevan me utar paate to kitna sukhmay ho ye jeevan!

  2. पत्थर का दिल क्यों रखता हैतन माटी का ढेरा पगलेअच्छी ग़ज़ल, जो दिल के साथ-साथ दिमाग़ में भी जगह बनाती है।

  3. छोटी बहर में कमाल किया है आपने…हर शेर अपने आप में मुकम्मल है और बेहद खूबसूरत है…मेरी बधाई स्वीकारें…नीरज

  4. आपकी पिछली कविता जैसा ही असर है इस ग़ज़ल में भी..सूरज सा चमका है जग मेंजिसने तन मन पेरा पगलेबहुत सुन्दर ख्याल..बस शीर्षक ही कम पसंद आया हमें…एक हिंदी ग़ज़ल के बजाय..''एक ग़ज़ल''………..लिखना ही काफी था जनाब… पत्थर का दिल क्यों रखता हैतन माटी का ढेरा पगलेये शे'र तो बहुत ही पसंद आया…क्या बात कह दी है…

  5. बेचैन आत्मा…………..ऐसा नाम रखा है अपने की लिख्जते हुए संकोच सा रहता है……..मगर क्या करें इसके अलावा विकल्प भी तो नहीं……………बहरहाल हिंदी ग़ज़ल पढ़ी…….उन्वान में हिंदी क्यों लिखा समझ में नहीं आया….अरे ग़ज़ल तो ग़ज़ल है, क्या हिंदी क्या उर्दू…..क्या तेरा क्या मेरा पगलेचार दिनों का फेरा पगले छोरी-छोरा छुट जाएंगे उठ जाएगा डेरा पगले लोक भाषा के शब्दों को लेकर प्रभावी रचना कर डाली आपने……..बहुत खूब……!

  6. वाहआजकल आध्यामिकता का रंग फ़ागुन से चैत्र तक चढ़ा लगता है..नवरात्रि का प्रभाव?..एक बेहद खूबसूरत गज़ल..जिसका जादू उसकी सहजता मे छिपा है..सहेजने लायकइस शेर का विरोधाभास बहुत कचोटता है…हम सब उसी की जद मे आते हैं कही न कहींपत्थर का दिल क्यों रखता हैतन माटी का ढेरा पगले और इस शेर का यथार्थ..बहुत दूर तक जाता है..सूरज सा चमका है जग मेंजिसने तन मन पेरा पगलेआखिरी शे’र तो कबीर दास की परम्परा का लगता है..तमाम झगड़ों का इलाज!!!कुल मिला कर बुकमार्क करने लायक इस अद्वितीय गज़ल के लिये बहुत शुक्रिया!!नत-मस्तक हूँ!!

  7. एक लाइन ठीक नहीं लगी ,एक गुरु ….सत्य एक है उसे चाहे भगवान कहो,अल्लाह कहो या कुछ और मगर गुरु एक से अधिक होते हैं ,आदमी को उसे पहचानने में कठिनाई होती है उसके अहंकार के कारण.वैसे आजकल भक्ती-रस में डूबते जा रहे है क्या ?

  8. वाह आपका ये नया अंदाज़ बहुत भाया …पत्थर का दिल क्यों रखता हैतन माटी का ढेरा पगलेमाटी के तन में पत्थर का दिल … क्या बात है .. बिन दीपक ना मिट पाएगाअंधियारे का घेरा पगलेमन का दीपक सदा जलता रहे तो अंधियारा हमेशा के लिए मिट जाता है …

  9. क्या तेरा क्या मेरा पगलेचार दिनों का फेरा पगले छोरी-छोरा छुट जाएंगे उठ जाएगा डेरा पगले ……….. क्या बात है ..नत-मस्तक .Truely deserves so many comments.

  10. सुन्दर बात बहुत ही सुन्दर ढंग से इस रचना के माध्यम से आपने कह दी…वाह !!!आपकी रचनाओं तथा यत्र तत्र टिप्पणियों में व्यक्त विचारों ने मुझे अतिशय प्रभावित किया है…परन्तु साथ ही आपके द्वारा प्रयुक्त "बेचैन आत्मा " अत्यंत उत्सुक करती है यह जान्ने के लिए की आपने यह नाम क्यों रखा…

  11. wah ji guru dev ,natmastak hone ko jee chah raha hain aapke samne ,so is hindi ki mahan gazal ke liye hamara pranam swikar kare man andolit ho raha hain ththa aatma baichain ho rahi hain jeene k sabke apne tarike hain sabko jeevan se jyada ki aas ho rahi hainbrajdeep

  12. आदरणीय प्रेम जी-यहाँ एक गुरू से भी वही आशय है…सत्य एक है उसे चाहे भगवान कहो,अल्लाह कहो या गुरू कहोभक्त गुरू को ही भगवान मानते हैं और तो और भगवान को ही गुरू मानते हैं–हम काशीवासी कहते हैं कि …बाबा भोलेनाथ से बड़ा गुरू के हौ ?

Leave a reply to Apanatva Cancel reply