प्रतीक्षा

जीवन के रास्ते में कई मुकाम हैं

जैसे

एक नदी है

नदी पर पुल है

पुल से पहले

सड़क की दोनों पटरियों पर

कूड़े के ढेर हैं

दुर्गंध है

पुल के उस पार

रेलवे क्रासिंग बंद है।

क्रासिंग के दोनों ओर भीड़ है

भी़ड़ के चेहरे हैं

चेहरे पर अलग-अलग भाव हैं

अपने-अपने घाव हैं

अपनी-अपनी मंजिल है

सब में एक समानता है

सबको मंजिल तक जाने की जल्दी है

लम्बी प्रतीक्षा-एक विवशता है।

ट्रेन की एक सीटी

सबके चेहरे खिल जाते हैं

ट्रेन की सीटी

आगे बढ़ने का एक अवसर है

अवसर

चींटी की चाल से चलती एक लम्बी मालगाड़ी है।

प्रतीक्षा में

एक हताशा है

निराशा है

गहरी बेचैनी है।

प्रतीक्षा

कोई करना नहीं चाहता

ट्रेन के गुजर जाने की भी नहीं

मंजिल है कि आसानी से नहीं मिलती।

जीवन एक रास्ता है जिसमें कई नदियाँ हैं

मगर अच्छी बात यह है

कि नाव है और नदियों पर पुल भी बने हैं।

रेलवे क्रासिंग बंद है

मगर अच्छी बात यह है कि

ट्रेन के गुजर जाने के बाद खुल जाती है।

( हिन्द युग्म में प्रकाशित )

36 thoughts on “प्रतीक्षा

  1. एक निर्लिप्त पर्यवेक्षण। शांत सा लेकिन गहरे भाव समेटे। …कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें पहुँचने की जल्दी नहीं होती बल्कि चाहते हैं कि कभी गंतव्य तक न पहुँचें…शीर्षक को 'प्रतीक्षा' कर दीजिए। 🙂 पटिरयों – पटरियों

  2. इस कविता कि अंतिम चार पंक्तियाँ जिन्हें हिन्द युग्म के पाठकों ने बहुत सराहा था, प्रयोग के तौर पर, जानबूझ कर हटा दिया हूँ। मुझे ऐसा लगता है कि बिना उनके भी बात पूरी हो जाती है।

  3. जीवन एक रास्ता है जिसमें कई नदियाँ हैंमगर अच्छी बात यह हैकि नाव है और नदियों पर पुल भी बने हैं।गंभीर जीवन दर्शन …जीवन की वास्तविकता यही है …पर हम दोनों पुलों को नजर अंदाज कर देते हैं ……विचारणीय पोस्ट

  4. रेलगाड़ी की setup में से ये तो जिंदगी का बढिया फलसफा कह गए आप.. बहुत अच्छे, लिखते रहिये …

  5. क्रासिंग के दोनों ओर भीड़ हैभी़ड़ के चेहरे हैंचेहरे पर अलग-अलग भाव हैंअपने-अपने घाव हैं….खूबसूरत अभिव्यक्ति …देवेन्द्र जी ..ये ही जीवन है … चलते रहना … प्रतीक्षा के लिए कोई स्थान नहीं है न गुंजाईश … आभार …

  6. संत-शांत नदी जो बहती रही…केदाराघट वाली गँगा याद हो आयीं.आभार इसे लिखने का.

  7. रेलवे क्रासिंग बंद हैमगर अच्छी बात यह है किट्रेन के गुजर जाने के बाद खुल जाती है।Ye ek santvana hai! Behad gahan rachana hai!

  8. ट्रेन की बिम्ब में जीवन की रफ़्तार को ढाल दिया है आपने … जीवन में भी इस रफ़्तार के उतार चाडाव आते रहते हैं … बहुत अच्छी रचना है ….

  9. बेहतरीन बिम्ब , सुघड कविता , और मेरे लिए देवेन्द्र जी कवि से अधिक दार्शनिक साबित हुए ! साधुवाद !

  10. हाँ ! सबको मंजिल पर जाने की जल्दी है , लम्बी प्रतीक्षा विवशता ही है . सुन्दर रचना …….. बधाई स्वीकार करें …

  11. देवेन्‍द्र भाई, आपकी कलम से बिलकुल नए अंदाज की कविता देखकर अच्‍छा लगा। आपने जो विषय लिया उसका निर्वाह किया। बधाई। दो सुझाव हैं। अवसरचीटीं की चाल से चलती एक लम्‍बी मालगाड़ी हैमें- चलती- की जगह -चलता- होना चाहिए। रेलवे क्रासिंग बंद हैमगर अच्छी बात यह है किट्रेन के गुजर जाने के बाद खुल जाती है।में -खुल जाती है- की जगह -खुल जाता है- होना चाहिए।

  12. देवेन्द्र जी आप अपनी रचनाओं में समकालीन आधुनिक बिम्बों को जिस तरह पिरोते हैं वह बेमिसाल है! ब्रैवो!आप कविता को एक समकालीन संस्कार दे देते हैं एक आधुनिक बोध ….और वह सहज ही समझ आती है !यह कविता भी जीवन के रास्तों ,रुकावटों की सहज प्रतीति करा जाती है !

  13. देवेन्द्र जी,बस इतना ही कह सकता हूँ …वाह…वाह और शब्द नहीं मिल रहे……कितने सरल शब्द …..कितना गहरा अर्थ…..वाह |

  14. साहित्य ही एक ऐसा जरिया है जिससे हम समाज की बुराइयों को सामने ला सकतें हैं | और इसमें कवितात्मक अभिब्यक्ति ही ज्यादा प्रभावी होती है|सुन्दर रचना, बहुत – बहुत शुभकामना

  15. जिन्दगी के आपाधापी का सजीव चित्रण ! बहुत सुंदर है ये कविता ! बधाई !

  16. रेलवे क्रासिंग बंद है मगर अच्छी बात यह है किट्रेन के गुजर जाने के बाद खुल जाती है।आज के जीवन की आपा धापी का बडा ही सजीव चित्र प्रस्तुत करती हुई कविता

  17. रेलवे क्रासिंग बंद हैमगर अच्छी बात यह है किट्रेन के गुजर जाने के बाद खुल जाती है।या फिर शायद अगली ट्रेन की प्रतीक्षा में बन्द भी रहती है बिलकुल मेरे गाँव (फुलवरिया-लहरतारा के नज़दीक) के पास की क्रासिंग. सुन्दर रचना ..

  18. सब में एक समानता हैसबको मंजिल तक जाने की जल्दी हैलम्बी प्रतीक्षा-एक विवशता है।

  19. जिन्दगी तभी सुरु होती है जब प्रतीक्ष्या किसी मंजिल की खत्म हो जाती है.यहीं,इसी पल में अस्तित्व के प्रति ह्रदय, धन्यवाद से पूरी तरह सरोबार हो जाए तो जिंदगी आनंद की वर्षा करने लगती है.

Leave a reply to रचना दीक्षित Cancel reply