संकट मोचन की मंगला आरती।


मैं बनारस में पैदा हुआ, असंख्य बार संकटमोचन मंदिर गया लेकिन कभी मंगला आरती नहीं देखी। मंगला आरती सुबह साढ़े चार बजेहोती है। समय इतना कठिन है कि सुबह उठकर स्नान ध्यान के पश्चात सारनाथ से संकटमोचन ( लगभग 15 किमी दूर ) जाना कभी संभव न लगा। विगत दो माह से बच्चों की पढ़ाईके चक्कर में लंका में ही किराये का कमरा लेकर रह रहा हूँ। कल जब श्री कैलाशतिवारी ने हमेशा की तरह कहा कि तू कब्बो मंगला आरती में संकट मोचन नाहीं गइलाअउर हमें देखा तs हम तोहरे से भी 10 किमी दूर रहिला लेकिन आज 25 साल से ऐसन एक्को मंगल नाभयल कि हमार आरती छूट गयल हो ! हम उनका चेहरा देखते रह गये। सेवा निवृत्त होने के पश्चात भी मास्टरसाहब इतनी दूर मोटर साइकिल चला कर हर मंगलवार सुबह 4 बजे संकट मोचन मंदिर पहुंचजाते हैं और मैं इनके बार-बार ताव दिलाने के बाद भी एक दिन नहीं जा सका ! लेकिन अगले ही पल खयालआया अब क्या है, अब तो हम भी जा सकते हैं ! अब तो मैं संकटमोचन से मात्र आधे किमी दूर रह रहा हूँ। उनसे कह दिया..तोहू का याद करबा……कालमंगलवार हौ…हम आवत हई। बहुत तारीफ कइला…हमहूँ देखि कैसन होला मंगला आरती! मैने उन्हें नहीं बताया कि मैं अबसारनाथ में नहीं संकट मोचन के पास ही रह रहा हूँ। उन्हें मेरी बात पर यकीन नहींहुआ। तू का अइबा…10 साल तs हमे कहत भयल हो गयल।कहा तs हम तोहरे घरे आ जाई सबेर तीन बजे…सारनाथ। मैने घबड़ाकर कहा..नाहीं तिवारी जी, आप हमरे घरे मत आवा हम काल जरूरआइब। खाली हमें फोन करके जगा दिया । तिवारी जी बोले…..ठीक हौ तs हम फोन करब। उन्होने सख्त चेतावनी दी….अकाल ना अइला तs एकर पेनाल्टी भुगते के तैयार रहे।बातआई गई हो गई। काम की व्यस्तता में मैं अपना वादा भूलचुका था। सोने में काफी देर हो चुकी थी। कई बार फोन की घंटी बजी तो नींद में हीउठा कर देखा…कौन इतनी रात में फोन कर रहा है ! कैलाशतिवारी…नाम पढ़कर चौंक गया। नींद जाती रही। समय देखा सुबह के चार  बज रहे थे। अपना वादा याद आया। फोन उठाकरबोला…हाँ तिवारी जी ! आवत हई…। तिवारी जी हंसने लगे…. जग गइला…तू कहले न होता तs न जगाइत…जा सुत जा…तू का अइबा…हम पहुंचत हई संकट मोचन…एक घंटा सेफोन करत हई और तू अब जाके उठला…। इतना कहकर उन्होनेफोन काट दिया। मैं हड़बड़ी में ताव खा कर बाथरूम में घुसा। अब नहीं गये तो कबजायेंगे..!  

नहा धो कर मंदिर पहुँचा तो साढ़े चार बजनेमें कुछ मिनट बाकी थे। हनुमान जी के दर्शन से अधिक तिवारी जी के दर्शन के लिएलालायित था। उन्हें यह दिखाना चाहता था कि मैं भी भोर में सारनाथ से संकट मोचन आसकता हूँ। मंदिर के सामने तिवारी जी दिखाई दिये। पूर्ण भक्ति भाव से थपड़ी बजातेहुए। जय सियाराम जै, जै सियाराम। मैने लपक कर उनको स्पर्श किया। मुझे देख कर बोले…आ गइला...! इतनी जल्दी… !! और फिरवे अपने भजन में लीन हो गये । मेरा अहं तुष्ट हुआ। मैं आगे जाकर जो खाली स्थानदिखा वहीं बैठ गया। 

वह एक अद्भुत दृष्य था। न देखा न महसूसकिया। संकट मोचन मंदिर में जा कर दर्शन करने में आनंद का अनुभव होता है लेकिन वहतो परमानंद था। मेरे जैसा अहंकारी, शंकालु और छुद्र मन चित्त का प्राणी भी वहांजाकर इतने आनंद का अनुभव कर सकता है तो निर्मल ह्रदय जमा हुए असंख्य भक्तों काक्या हाल होगा…! सारा अहंकार पल में धुल चुका था। हनुमान जी के सामने चबूतरे पर बीच मेंजो खाली जगह मिली वहीं बैठ गया। भजन चल रहा था। मंदिर का पर्दा जिसमें सिया रामलिखा था खुलने ही वाला था। अचानक से सब खड़े हो गये ! सबकीदेखा देखी मैं भी खड़ा हो गया। पीछे मुड़कर देखा तो मेरे पीछे कोई नहीं था! भक्त पंक्ति बद्ध हो दो कतार में खड़े हो जोर जोर से भजन गा रहेथे। जय सियाराम जै, जै सियाराम। दरअसल हनुमान जी के मंदिर केठीक सामने पचास कदम की दूरी पर राम जानकी का मंदिर है। वहाँ भी मूर्तियाँ वैसे हीपर्दे में थीं। हनुमान मंदिर से राम जानकी मंदिर तक पंक्ति बद्ध हो, दो कतार मेंलोग भजन गा रहे थे। बीच का मार्ग खुला छुटा हुआ था। मैं वहीं बीच में खड़ा था! सहसा मुझे अपनी भूल का एहसास हुआ। पहली बार आने के कारण यह ज्ञाननहीं था कि बीच में नहीं बैठना चाहिये। वह स्थान इसीलिए खाली था। जल्दी से पंक्तिमें शामिल होना चाहा तो वहां खड़े भक्तों ने पीछे जाने का इशारा किया। कुछ लोग मुझपर हंस भी रहे थे। जैसे तैसे जगह मिली तो मैं भी एक पंक्ति में शामिल हो गया।  पहले राम जानकी मंदिर का पर्दा हटा फिर बजरंगबली के दर्शन हुए। दोनो तरफ एक साथ आरती शुरू हो चुकी थी। अद्भुत दृश्य था। भजनसंगीत और आरती ने ऐसा समा बांधा कि वर्णन करना संभव ही नहीं। सिर्फ और सिर्फ महसूसकिया जा सकता है। आरती समाप्त होते ही राम जानकी मंदिर और हनुमान मंदिर दोनो ओर सेआरती लेकर पुजारी भक्तों के बीच वाले मार्ग से धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। एक ओर सेबायीं कतार में खड़े भक्तों को तो दूसरी ओर से दायीं कतार में खड़े भक्तों को आरतीदिखाते हुए वे आगे बढ़ रहे थे। राम जानकी मंदिर के पुजारी जब हनुमान मंदिर तक तथाहनुमान मंदिर के पुजारी राम मंदिर तक पहुँचे तो पंक्ति बदलकर दूसरी पंक्ति को आरतीदिखाने लगे। इस प्रकार दोनो पंक्तियों में खड़े श्रद्धालुओं तक दोनो मंदिरों कीआरती मिल गई। इसी तरीके से चरणामृत और प्रसाद भी वितरित हुआ। 15 मिनट के भीतर सभीभक्तों को आरती, चरणामृत और प्रसाद वितरित कर दिया गया। प्रसाद पा कर भींड़ इधरउधर तितर बितर हो गई। कोई मंदिर की परिक्रमा करने लगा तो कोई सुंदर कांड का पाठकरने लगा। कहना मुश्किल था कि भक्तों की भक्ति ने भगवान को हाजिर होने के लिएबाध्य किया था या भगवान की उपस्थिति ने भक्तों को हाजिर किया था। भक्त और भगवान कायह प्रेम अलौकिक था। मैं तो मात्र दर्शक बन कर अवाक खड़ा देखता रह गया !

दर्शन के बाद जब होश आया तो देखा तिवारीजी सुंदर काण्ड का पाठ करने में मगन थे। मैने लढ्ढू खरीदा और भगवान को चढ़ाकरप्रसाद खाने लगा। संकटमोचन के लढ्ढू मुझे बचपन से ही प्रिय हैं। लढ्ढू खा कर कुएँका पानी पीते ही मन तृप्त हो जाता है। कोई पूछे आनंद आया तो एक बनारसी तुरतकहेगा…तबियत प्रसन्न हो गयल। भजन, दर्शन, आरती, प्रसाद लेने और कुएँ कापानी पीने के बाद धरती में शायद ही कोई ऐसा भक्त हो जो पूर्ण तृप्त न हो पाये। बसमन में भगवान के प्रति थोड़ी सी श्रद्धा होनी चाहिये। इस मंदिर की एक और बड़ीविशेषता है कि यहां आकर आप सिर्फ प्राप्त ही करते हैं। गवांने की कोई संभावना नहींरहती। बजरंग बली की ऐसी कृपा है कि ठग, बेइमान इसके आस पास भी नहीं फटकते। दर्शन,प्रसाद, फूल-माला, जूता चप्पल रखने आदि किसी भी कर्म में आपके साथ ठगी नहीं होसकती। यहाँ कि व्यवस्था सुंदर और आइने की तरह साफ है। किसी भी प्रकार के लूट कीकोई संभावना नहीं है। यहाँ आपको सिर्फ पाना ही पाना है। कितना ? यह आपकी पात्रता परनिर्भर करता है। यहाँ आकर पुन्य मिलता है या नहीं यह मैं नहीं जानता लेकिन इतनादावा जरूर कर सकता हूँ कि यहाँ आकर खूब आनंद आता है।

    

सुंदर काण्ड के पाठ के बाद तिवारी जी सीधे आये और आश्चर्य से पूछने लगेआज तs तू आही गइला ! ई त कमाल हो गयल । मगर एक बात बतावा, इतनी जल्दी कैसे आ गइला….? अब मुझसे न रहा गया। मैने उनको हकीकत बताया तो जैसेउनकी परेशानी कम हुई। बोले...तबैकहत हई कि इतनी जल्दी कैसे आ गइला! चला हम न सही आखिर बजरंग बली सही, तोहेँअपनी ओरी खींचे लेहलन। हमने कहा ..नहींतिवारी जीयह आपका ही प्रेम था कि मैं आ गया। तिवारी जी बोले नाहींहमार होत तs तूकहिये आ गयल होता। सब बजरंग बली कs कृपाहौ। अब हम न कहब……..देखी, अगले मंगल के का करsला!

            ………………………………………………………………………………………………………………….

30 thoughts on “संकट मोचन की मंगला आरती।

  1. बनारस की इस अद्भुत व्यवस्था का जीवंत वर्णन मुला कभौ काशी विश्वनाथ बाबा क भी दरबार में मंगला आरती देखईं -जीवन धन्य होई जाए !

  2. आपके सजीव वर्णन ने सिर्फ़ उन पलों को साक्षात्‌ कर दिया बल्कि स-शरीर वहां हो आने की अभिलाषा भी मन में जगा गया।

  3. जहाँ मन को आनंद मिले वही ईश्वर मिल जाता है सब तरफ बस उसी की झलक है जहाँ आपको दिख जाये बस वही झुक जाना सीखना है |

  4. एक बार बनारस गए थे तो गंगा आरती तो हमने देखी थी मगर संकट मोचन की इस आरती के दर्शन नसीब नहीं हुए….. आपके द्वरा यह कमी भी कुछ हद तक पूरी हो गयी. आप और तिवारी जी दोनों को मंगल कामनाएं.

  5. जय बजरंग बली…जय तिवारी जी! मंगल आरती में शामिल हो पाने पर आपको बधाई!

  6. बनारस में गंगा आरती तो मैंने भी देखी थी किन्तु मंगला-आरती नहीं देखी है.कभी अवसर मिला तो जरूर देखूंगी…..इस रोचक जानकारी पूर्ण प्रस्तुति के लिए आभार….

  7. भगवान और भक्त का अटूट और अजीब रिश्ता है, भक्ति की प्राप्ति भी तभी होती है जब भगवान की कृपा होती है।हम भी कभी जरूर देखेंगे मंगला आरती, और धन्य होंगे।

  8. अगर आपकी उत्तम रचना, चर्चा में आ जाए |शुक्रवार का मंच जीत ले, मानस पर छा जाए ||तब भी क्या आनन्द बांटने, इधर नहीं आना है ? छोटी ख़ुशी मनाने आ, जो शीघ्र बड़ी पाना है ||चर्चा-मंच : 646 http://charchamanch.blogspot.com/

  9. बहुत सुन्दर वर्णन है.श्रद्धापूर्ण हृदय मे आनन्द की वर्षा हो जाती है,जिसे वर्णन नहीं किया जा सकता.संकटामाता के मन्दिर की आरती भी श्रद्धावानों के लिये बहुत उपयुक्त है,वहाँ तो गए ही होंगे ?

  10. हम भी एक बार बनारस गए थे संकट मोचन बजरंग बली के दर्शन भी किये मगर इस आरती में शामिल नहीं हो सके ….. आपकी पोस्ट द्वारा यह इच्छा और भी प्रबल हो गयी उनकी इच्छा होगी तो हमारी भी मनोकामना पूरी हो जाएगी… आभार

  11. सोचत बानी की आप का कईसन पता लागल हो की हमका वहां जाए का हई ,हमार एक मित्र (रितु पाण्डेय ) तिवारी जी जयसन वहां के दरबार में हमारी अर्जी लगा दी हैं ,अब सोचत बानी की जाएकेर प्रोग्राम कैसन बनवा जाई ,पर अब कोई चिंता नाही ,भगवान् जी आपन आप लई जाई ,बहुत नीक माने नीमन पोस्ट लागल बा …………….हमरे सबके साथ अच्छा अच्छा लोग रहत बानी इहो समझ पाए ……………..सजीव चित्रण के लिए हार्दिक आभार .

  12. बिल्कुल भी सहमत नहीं हूं की वहा जा कर मन तृप्त करने के लिए भक्ति का होना जरुरी है हम लोग "शनिच्चर" को जाते थे मुझे में तो बिल्कुल भी भक्ति भाव नहीं था पर वहा जा कर मन काफी शांत होता था वहा जाना अच्छा लगता था बस | भीड़ भाड़ शोर गुल और जय बजरंगबली के जयघोसो के बाद भी एक अजीब सी शांति सी होती थी वहा पर | बचपन में तो लड्डू बहुत पसंद थे पर बड़े होने के बाद उसका स्तर गिरता गया तो खाना छोड़ दिया लाल पेडा और घेवर हमें ज्यादा पसंद था | मंगल आरती तो कभी नहीं देखी पर शाम को कई बार आरती देखी है | और बचपन में दर्शन करने के बाद हमारा सीधा ठिकाना चप्पल स्टैंड के पास की खिलौने की वो दुकान थी जहा हम सादा खिलौने देखते रहे पर कभी ख़रीदा नहीं 🙂

Leave a reply to kshama Cancel reply